ऑट्रेलिया के खिलाफ मैच से भी इंग्लैंड के जेसन रॉय बाहर, यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

Updated: Mon, Jun 24 2019 16:53 IST
Twitter

24 जून। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 25 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर मुकाबला होना है। श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतना काफी अहम हो गया है।

ऐसे में आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। जेसन रॉय को जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर थे अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। वैसे जेसन रॉय ने बल्लेबाजी का अभ्यास जरूर किया था लेकिन अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

जेसन रॉय को अभी भी तकलीफ है जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में जेम्म विंस ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे।

गौरतलब है कि जेसन रॉय को 14 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करने के दौरान बांयें जांघ की मांस पेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। 

अबतक जेसन रॉय श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएं हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें