Jasprit Bumrah ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

Updated: Tue, Dec 09 2025 22:49 IST
Image Source: BCCI

India vs South Africa 1st T20I: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने मंगलवार (9 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक के बारबाती स्टेडियम में पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बुमराह ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। अपनेपहले दो ओवर में उनका खाता खाली रहा, लेकिन तीसरे ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस और केशव महाराज को आउट किया।

बुमराह ने ब्रेविस को टी-20 इंटनरेशनल में अपना 100वां शिकार बनाया। इसके साथ ही वह भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बुमराह के नाम टेस्ट में 234 विकेट और वनडे में 149 विकेट दर्ज हैं।

बुमराह से पहले लसिथ मलिंगा,टिम साउदी, शाकिब अल हसन और शाहीन अफरीदी ने तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था।

इसके अलावा बुमराह दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मे 100 विकेट का आंकड़ा हासिल किया है। साथी गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ही उनसे पहले यह मुकाम हासिल किया था। बुमराह के अब 101 विकेट हो गए हैं।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, जिसमें हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन की तूफानी पारी खेली।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम12.3 ओवर में 74 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए बुमराह के अलावा,अर्शदीप सिंह,अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट, हार्दिक और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें