साल 2016 के सबसे सफल टी-20 गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह
20 जून, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साल 2016 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस साल में अब तक 18 टी-20 मैच में 24 विकेट लिए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ बुमराह ने अपने 4 ओवर में केवल 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के एल्टन चिगम्बुरा को बोल्ड कर इस साल टी-20 में अपना 23वां विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने मदजिवा को अपना 24वां शिकार बनाया।
2016 में टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बुमराह ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन को पछाड़ा। जिसने 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं।
इस लिस्ट में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। 16 मैचों में 20 विकेट के साथ शाकिब अल हसन चौथे और यूएई के अमजद जावेद 10 मैचों में 18 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं।