ICC Test Ranking: रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर बने नंबर-1 टेस्ट बॉलर बने जसप्रीत बुमराह, विराट और यशस्वी की भी हो गई मौज

Updated: Thu, Oct 03 2024 17:29 IST
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाज़ी से खूब कहर बरपाया जिसके बाद अब वो ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार दुनिया के नंबर-1 बॉलर बन गए हैं। बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर नंबर-1 टेस्ट बॉलर का खिताब अपने नाम किया है और उनके साथ-साथ यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी टेस्ट रैंकिंग्स में खूब फायदा मिला है।

बुमराह बने नंबर-1

जी हां, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की दी। इस रैंकिंग्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह अब नंबर-1 टेस्ट बॉलर हैं। उनके नाम 870 रैटिंग पॉइंट्स हैं और उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को पीछे करके ये पायदान हासिल किया है। अश्विन बॉलर्स की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर मौजूद हैं और उनके नाम 869 रैटिंग पॉइंट्स हैं। इन दो खिलाड़ियों के अलावा टॉप-5 में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा मौजूद हैं।

विराट की टॉप-10 में हुई वापसी, जासवाल को भी हुआ 2 पायदान का फायदा

गौरतलब है कि कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की पहली इनिंग में 47 रन जड़ने के बाद अपने 27000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है। वो 6 पायदान ऊपर आ गए हैं जिसके साथ ही उनकी टॉप-10 टेस्ट बैटर्स में वापसी हुई है। वो अब 724 रैटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-6 पर मौजूद हैं। ये भी जान लीजिए कि कानपुर टेस्ट के दौरान विराट ने दूसरी इनिंग में भी 37 बॉल पर नाबाद 29 रन बनाए थे।

बात करें अगर यशस्वी जायसवाल की तो वो भी टेस्ट रैंकिंग में 2 पायदान ऊपर आ गए हैं। अब वो टॉप-5 खिलाड़ियों में नंबर-3 पर मौजूद हैं। यशस्वी जायसाल के पास 792 रैटिंग पॉइंट्स हैं और अब वो सिर्फ केन विलियमसन और जो रूट से ही पीछे हैं। कानपुर टेस्ट में यशस्वी ने भारत के लिए पहली इनिंग में 51 बॉल पर 72 रन और दूसरी इनिंग में 45 बॉल पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि भारत बांग्लादेश सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने दो टेस्ट की चार इनिंग में 47.25 की औसत से 189 रन ठोकते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे, वहीं जसप्रीत बुमराह ने दो मैचों की चार इनिंग 11 विकेट लेते हुए रविचंद्रन अश्विन के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें