हैप्पी बर्थडे जसप्रीत बुमराह: 'मां एक दिन वो जूता मैं खरीद लूंगा', बेटे ने किया था रोती मां से वादा

Updated: Tue, Dec 06 2022 12:43 IST
Jasprit Bumrah birthday

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आज अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धारदार गेंदबाजी से खुदकी पहचान बनाने वाले जसप्रीत बुमराह का बचपन काफी संघर्षों में बीता है। जसप्रीत बुमराह जब 5 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था। जसप्रीत बुमराह की मां ने अकेले उन्हें पाला और इस लायक बनाया कि वो देश का प्रतिनिधत्व कर सकें। जसप्रीत बुमराह की कहानी आपको अंदर तक तोड़कर रख देगी।

जसप्रीत बुमराह ने अपनी मां के साथ मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल चैनल पर बातचीत के दौरान कहा था, 'पापा की मौत के बाद हमारी आर्थिक स्थिति खराब थी। हम कुछ नहीं खरीद सकते थे। मेरे पास 1 जोड़ी जूते और 1 जोड़ी टी शर्ट थी। 1 और जोड़ी खरीदने के मेरे पास पैसे नहीं थे। मैं उसे रोज धूलता था और रोज उसे ही पहनता था।'

वहीं पुराने दिनों को याद कर जसप्रीत बुमराह की मां की आंखे नम हो गईं। जसप्रीत बुमराह की मां ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह के लिए शूज लेने हम नाइक के शो रूम में गए थे लेकिन उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं थे कि मैं उन जूतों को अफोर्ड कर सकूं। मेरे बेटे ने वो जूते देखे और मुझसे कहा कि मां मैं एक दिन वो जूते जरूर खरीदूंगा। आज इसके पास ढेर सारे शूज हैं।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अबतक भारत के लिए 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं। इन तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 128, 121 और 70 विकेट इस गेंदबाज के नाम हैं। जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के चलते फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को बूम-बूम बुमराह की कमी काफी ज्यादा खली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें