Jasprit Bumrah ने लॉर्ड्स टेस्ट में 7 विकेट चटकाकर रचा इतिहास, तोड़ा Anil Kumble का महारिकॉर्ड

Updated: Mon, Jul 14 2025 10:49 IST
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Record: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले (ENG vs IND 3rd Test) में 7 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के महान गेंदबाज़ अनिल कुंबले (Anil Kumble) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली इनिंग में 27 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने 74 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में भी उन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से जमकर कहर बरपाया और 16 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

इसी के साथ अब जसप्रीत बुमराह सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 109 इनिंग में 221 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। गौरतलब है कि उन्होंने अनिल कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने सेना देशों में 139 इनिंग में 219 विकेट चटकाए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर लॉर्ड्स टेस्ट की तो इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है जिसका पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 58 रन बनाए। यहां से उन्हें ये मैच जीतने के लिए मुकाबले के आखिरी दिन 90.2 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड को जीत प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया के 6 विकेट चटकाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें