जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तोड़ सकते है जेम्स एंडरसन का ये खास रिकॉर्ड

Updated: Mon, Jan 01 2024 21:25 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जब दूसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगे तो वह इस फॉर्मेट में अपने 5 साल पूरा कर लेंगे। दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा। बुमराह ने इसी मैदान पर 2018 में डेब्यू किया था। इस मैदान पर बुमराह जब खेलने उतरेंगे तो वो एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। बुमराह ने न्यूलैंड्स में अब तक केवल दो टेस्ट मैचों में 10 विकेट लिए हैं और उन्हें इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन से आगे निकलने के लिए केवल सात विकेट की जरूरत है। ऐसे में वह केपटाउन में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव मेहमान गेंदबाज बन जाएंगे। 

टेस्ट में केपटाउन में किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट

कॉलिन बेलीथ (इंग्लैंड)- 25 विकेट 

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 17 विकेट 

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 16 विकेट 

जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड)- 15 विकेट 

जॉन फेरिस- 13 विकेट 

अगर बुमराह सात विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे और मेहमान गेंदबाजों में शेन वार्न के साथ शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा, वह न्यूलैंड्स में टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं। वह जवागल श्रीनाथ का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो इस समय यहां खेले गए सिर्फ दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट लेकर टॉप पर हैं। 

30 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने अभी तक 31 मैच खेले है और 21.85 के औसत की मदद से 132 विकेट अपने नाम किये है।  इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 8 बार चटकाए है। आपको बता दे कि भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी और 32 रन से हार गया था। क्या भारत दूसरा और आखिरी मैच जीतने में सफल हो पाएगा। ये देखना दिलचस्प रहेगा। 

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार। 

Also Read: Live Score

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें