VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने उड़ाए रयान रिकल्टन के होश, कमाल की गेंद से कर डाला क्लीन बोल्ड
भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो चुका है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके ओपनर्स रयान रिकल्टन और एडन मारक्रम ने पहले टेस्ट में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 50 रनों की साझेदारी की और ऐसा लग रहा था कि पहले सेशन में अफ्रीकी टीम विकेट लेस जाएगी लेकिन बुमराह ने एक के बाद एक दो विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवा दी।
बुमराह ने अपने स्पेल के छठे ओवर में रयान रिकल्टन को आउट करके अफ्रीकी टीम को पहला झटका दिया। मुंबई इंडियंस के अपने साथी को बुमराह ने एक कमाल की गेंद डाली जिसका रिकल्टन के पास कोई जवाब नहीं था। रिकल्टन गेंद की लाइन को मिस कर गए औऱ वो क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद बुमराह ने मारक्रम को भी जल्द ही आउट करके भारत को दूसरी सफलता भी दिला दी।
वहीं, इस मैच में साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। ऋषभ पंत ने भारतीय टीम में वापसी की है। पैर में चोट के बाद ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा था। इसके बाद वह वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सके थे, लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पंत की वापसी ने टीम इंडिया को मजबूती दी है।
Also Read: LIVE Cricket Score
दूसरी ओर, कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीकी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। इस टीम में कॉर्बिन बॉश की वापसी हुई है।अक्टूबर में अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता साउथ अफ्रीकी टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा 10 रन बनाते ही चौथे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिनके नाम टेस्ट फॉर्मेट में 4 हजार रन के साथ 300 विकेट होंगे। भले ही साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को इस मैच में मौका नहीं मिला है, लेकिन इस सीरीज में अगर वह 10 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो टेस्ट फॉर्मेट में 350 विकेट पूरे कर लेंगे।