Jasprit Bumrah इतिहास रचने के करीब! SA के खिलाफ 1 विकेट लेते ही बनेंगे ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
Jasprit Bumrah Record: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। सिर्फ एक विकेट लेते ही वह टी20 में 100 विकेट पूरे कर लेंगे और साथ ही भारत के लिए तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
भारत ने टेस्ट सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वनडे में जबरदस्त वापसी की और तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया। अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहले टी20 में टीम इंडिया की नज़र जीत पर होगी, लेकिन फैंस की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर भी होंगी, क्योंकि उनके पास ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।
बुमराह अभी तक खेले गए 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 77 पारियों में शानदार 18.11 की औसत से 99 विकेट झटक चुके हैं। वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं, और सिर्फ 1 विकेट लेते ही टी20 में विकेटों का शतक पूरा कर लेंगे। अभी तक भारत के लिए सिर्फ अर्शदीप सिंह (105 विकेट) ही टी20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। बुमराह 1 विकेट लेते ही इस खास क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे।
टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अर्शदीप सिंह- (105 विकेट)
- जसप्रीत बुमराह- (99 विकट)
- हार्दिक पांड्या- (98 विकेट)
- युजवेंद्र चहल- (96 विकेट)
- भुवनेश्वर कुमार- (90 विकेट)
इतना ही नहीं, बुमराह के नाम टेस्ट में 226 और वनडे में 149 विकेट हैं। यानी जैसे ही वह टी20 में 100 विकेट पूरे करेंगे, वह तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पांचवें गेंदबाज भी बन जाएंगे।
टी-20 इंटरनेशनल में तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- टिम साउदी (टेस्ट में 391 विकेट, वनडे में 221 विकेट और टी-20 में 164 विकेट)
- शाकिब अल हसन (टेस्ट में 246 विकेट, वनडे में 317 विकेट और टी-20 में 149 विकेट)
- शाहीन शाह अफरीदी (टेस्ट में 121 विकेट, वनडे में 132 विकेट और टी-20 में 122 विकेट)
- लसिथ मलिंगा (टेस्ट में 101 विकेट, वनडे में 338 विकेट और टी-20 में 107 विकेट)
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन वनडे सीरीज से उन्हें आराम दिया गया था। अब वह टी20 मैच के साथ मैदान पर वापसी करेंगे और देखने वाली बात होगी कि क्या वह इस मैच में ये दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।