WATCH: चोट से उबरने के बाद फिर चोटिल हो चले थे बुमराह, बाउंड्री लाइन पर बाल-बाल बचे

Updated: Sat, Aug 19 2023 16:39 IST
WATCH: चोट से उबरने के बाद फिर चोटिल हो चले थे बुमराह, बाउंड्री लाइन पर बाल-बाल बचे (Image Source: Google)

भारत ने आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन जब टीम इंडिया चेज़ के लिए उतरी तो 7वें ओवर में ही बारिश आ गई जिसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका और जब बारिश आई थी तब भारतीय टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन आगे थी और इसी कारण आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा।

भारत के लिए इस मैच मे अच्छी खबर रही जसप्रीत बुमराह की फॉर्म। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने मैच के पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर अपने आगमन की सूचना दे दी। बुमराह ने इस मैच में 4 ओवर में 6 के इकॉनमी रेट से सिर्फ 24 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

11 महीने बाद वापसी कर रहे बुमराह अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब लगा कि बुमराह फिर से चोटल हो जाएंगे लेकिन वो बाल-बाल बच गए। ये घटना आयरिश पारी के 14वें ओवर में देखने को मिली जब वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर कर्टिस कैम्फर ने एक शानदार शॉट लगाया।

Also Read: Cricket History

कैम्फर के बल्ले से लगने के बाद गेंद तेजी से बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी लेकिन इस बाउंड्री को रोकने के लिए रवि बिश्नोई और कप्तान जसप्रीत बुमराह भी भाग रहे थे। बिश्नोई ने डाइव लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की मगर वो गेंद को बाउंड्री के पार जाने से ना रोक पाए। वहीं, जैसे ही बिश्नोई ने डाइव लगाई बुमराह भी उनके पास ही पहुंच चुके थे और एक दूसरे से टक्कर ना हो जाए इसलिए बुमराह ने उनके ऊपर से जम्प मार दी। इस दौरान बुमराह अपना संतुलन खो चुके थे और बाउंड्री लाइन के पार लगे होर्डिंग्स में जा घुसे, वो तो किस्मत बुमराह का साथ दे गई वरना वो एक बार फिर से चोटल हो सकते थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें