जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन में रचा इतिहास, हासिल किया ये मुकाम

Updated: Thu, Jan 04 2024 19:49 IST
Image Source: Google

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट लेते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। केपटाउन में मिली सात विकेट की जीत की बदौलत भारत 1-1 से सीरीज ड्रा करने में कामयाब रहा है। भारत आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। बुमराह ने पहली पारी में भी 2 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले बुमराह का तीसरा और केपटाउन में दूसरा 5 विकेट हॉल था, जहां उन्होंने छह साल पहले 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब केप टाउन में मेंहमान गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में बुमराह दूसरे स्थान पर आ गए है। उन्होंने शेन वार्न और जेम्स एंडरसन को पछाड़ दिया है जबकि इंग्लैंड के कॉलिन बेलीथ टॉप पर हैं।

केपटाउन में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज

25 - कॉलिन बेलीथ (इंग्लैंड)

18- जसप्रीत बुमराह (भारत)

17 - शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)

16 - जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

15 - जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड)

इसके अलावा बुमराह साउथ अफ्रीका में सबसे अधिक (38) विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं क्योंकि उन्होंने मोहम्मद शमी को पछाड़ दिया है, जिनके नाम 35 विकेट हैं। टॉप पर पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले काबिज है। बुमराह ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 12 विकेट लिए है। पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है। 

साउथ अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

45 (24 पारियों में) - अनिल कुंबले

43 (16 पारियों में) - जवागल श्रीनाथ

38* (15 पारियों में)- जसप्रीत बुमराह 

35 (16 पारियों में) - मोहम्मद शमी

30 (15 पारियों में) - जहीर खान

Also Read: Live Score

केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी का फैसला किया और 23.2 ओवर में 55 के स्कोर पर ढेर हो गयी। वहीं भारत पहली पारी में 34.5 ओवर में 153 के स्कोर पर सिमट गया था। साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में दूसरे दिन 36.5 ओवर में 176 के स्कोर पर लुढ़क गयी थी। वहीं भारत को मैच अपने नाम करने के लिए 78 रन का लक्ष्य मिला था। भारत ने दूसरी पारी में 12 ओवर में 3 विकेट खोकर और 80 रन बनाकर मैच में जीत का स्वाद चखा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें