WATCH: बुमराह के सामने नहीं चली जो रूट की हीरो पंती, यशस्वी जायसवाल की हैरतअंगेज कैच से 13वीं बार किया OUT

Updated: Sat, Feb 17 2024 10:43 IST
Image Source: Twitter

India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का खराब फॉर्म भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली जारी में भी जारी रहा। तीसरे दिन के खेल के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद पर रिवर्स स्‍कूप खेलने के चक्कर में रूट स्लिप में यशस्वी जायसवाल को अपना कैच थमा बैठे। रूट ने 31 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। 

40वें ओवर के दौरान बुमराह ने चौथे स्‍टंप पर फुलर गेंद डाली,जिसे रूट रिवर्स स्‍कूप करने गए, लेकिन गेंद सीधा दूसरी स्लिप में यशस्वी जायसवाल के पास गई और उन्होंने बेहतरीन कैच लपका। 

बता दें कि इस सीरीज में यह तीसरी बार है जब बुमराह ने रूट को अपना शिकार हनाया है। रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में बुमराह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने 13वीं बार उन्हें आउट कर जोश हेजलवुड की बराबरी की। 

मौजूदा सीरीज में रूट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। रूट ने अभी तक खेली गई 5 पारियों में 14 की औसत से सिर्फ 70 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 29 रन रहा है। इंग्लैंड के गेंदबाज रेहान अहमद ने भी उनसे कम पारियों में ही इतने रन बनाए हैं। 

Also Read: Live Score

 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें