इंग्लैंड में Jasprit Bumrah पर टूटा कहर, 48 टेस्ट क्रिकेट के करियर में पहली बार हुई इतनी पिटाई

Updated: Sat, Jul 26 2025 19:03 IST
Image Source: Google

Jasprit Bumrah Worst Test figures: मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने भारतीय आक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और बुमराह को भी कड़ी परीक्षा दे डाली। डेब्यू के बाद पहली बार उनके करियर का ऐसा अनचाहा आंकड़ा दर्ज हुआ जिसे बह याद नहीं रखना चाहेंगे।

दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के लिए मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट (चौथा भारत-इंग्लैंड टेस्ट) एक यादगार नहीं, बल्कि 'भूलने लायक' मैच साबित हुआ है। चौथे दिन भी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने भारतीय आक्रमण की जमकर धुनाई की और पहली पारी में 600 से ज्यादा रन ठोक डाले, जबकि भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी।

इस दौरान भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज, बुमराह, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर सभी ने 100 से ज्यादा रन लुटाए और 7 विकेट आपस में बांटे। लेकिन बुमराह के लिए यह खासकर झटका था, क्योंकि डेब्यू (2018) के बाद पहली बार उन्होंने एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए।

बुमराह के आंकड़े रहे  33 ओवर, 2 विकेट, 112 रन (इकॉनमी 3.39) , जो उनके 48 टेस्ट करियर का सबसे महंगा प्रदर्शन है। इससे पहले उनके करियर का सबसे महंगा आंकड़ा बॉक्सिंग डे टेस्ट (2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) में रहा था, जहां उन्होंने 99 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

बुमराह के टेस्ट करियर के सबसे महंगे आंकड़े (पारी के हिसाब से)

  • 112/2 – बनाम इंग्लैंड (मैनचेस्टर)
  • 99/4 – बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न)
  • 88/1 – बनाम न्यूज़ीलैंड (वेलिंगटन)
  • 85/5 – बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम)
  • 84/3 – बनाम इंग्लैंड (चेन्नई)
Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि रन लुटाने के बावजूद, बुमराह भारत के सबसे किफायती गेंदबाज़ साबित हुए, लेकिन यह आंकड़ा उनके करियर के 'सबसे खराब' बॉलिंग फिगर्स के तौर पर दर्ज हो गया।

मैच की बात करें तो यह मैच अभी तक इंग्लैंड के नाम रहा है जहां चौथे दिन ओल्ड ट्रैफोर्ड में मेज़बान टीम ने पहली पारी में 669 रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए भारत पर 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। जो रूट और बेन स्टोक्स की शतकीय पारियों के दम पर इंग्लिश टीम ने मजबूत पकड़ बनाई, जबकि भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें