बुमराह ने हरिस रऊफ को जबरदस्त यॉर्कर डालकर किया क्लीन बोल्ड, फिर इस सेलिब्रेशन से उनके ही अंदाज में दिया जवाब; VIDEO

Updated: Sun, Sep 28 2025 23:10 IST
Image Source: X

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन भारतीय स्पिन तिकड़ी ने मध्य ओवरों में पाकिस्तान के विकेट चटकाकर भारत को मैच में वापसी करवाई। इसी दौरान जसप्रीत बुमराह ने हरिस रऊफ को जबरदस्त यॉर्कर डालकर क्लीन बोल्ड किया और एयरप्लेन सेलिब्रेशन कर रऊफ को उनके ही अंदाज़ में जवाब दिया।

रविवार(28 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने हरिस रऊफ को यादगार अंदाज में जवाब दिया। 18वें ओवर में बुमराह ने शानदार यॉर्कर फेंकते हुए रऊफ का ऑफ़ स्टंप उखाड़ा। इसके बाद बुमराह ने रऊफ के पिछले सुपर-4 मैच के प्रोवोकिंग जेस्चर का मजेदार जवाब देते हुए एयरप्लेन सेलिब्रेशन किया, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक भी खुश हो गए।

VIDEO:

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा बाहर हुए, जबकि शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई और रिंकू सिंह को पहली बार मौका मिला। हार्दिक पांड्या चोट के कारण बाहर रहे। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने की। दोनों ने पावरप्ले में 84 रन की साझेदारी निभाई। साहिबजादा ने 38 गेंदों में 57 रन और फखर ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए। लेकिन भारतीय स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने जल्दी विकेट लेकर पाकिस्तान की रफ्तार रोक दी।

अंत में पाकिस्तान 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल-आउट हुआ। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4, जबकि वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट झटके। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें