टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बार हो सकते हैं 2 स्टार खिलाड़ी

Updated: Mon, Dec 29 2025 09:14 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

India vs New Zealand ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) औऱ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। क्रिकबज की खबर के अनुसार यह फैसला आगे आने वाले ज़्यादा महत्वपूर्ण असाइनमेंट को देखते हुए, खासकर T20 वर्ल्ड कप को लेकर लिया जा सकता है। हालांकि दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में वापसी करेंगे, जो वनडे सीरीज के बाद होनी है।

पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच नागपुर (21 जनवरी), रायपुर (23 जनवरी), गुवाहाटी (25 जनवरी), विशाखापत्तनम (28 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) में खेले जाएंगे, इनसे पहले तीन वनडे मैच 11 जनवरी (बड़ौदा), 14 जनवरी (राजकोट) और 18 जनवरी (इंदौर) को खेले जाएंगे। वनडे टीम के लिए बुमराह और पांड्या के नाम पर विचार होना मुश्किल है, जिससे की वह टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए फिट और फ्रेश रहें। 4 या 5 जनवरी को वनडे टीम का ऐलान हो सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि इन दोनों खिलाड़ियों को, जो भारत के T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को बरकरार रखने के लक्ष्य के लिए बहुत अहम हैं और इसलिए इन्हें वनडे से बाहर रखा जाएगा। हार्दिक पांड्या सिर्फ़ लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलते हैं, फिटनेस दिक्कतों की वजह से मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से कोई वनडे नहीं खेले हैं। जसप्रीत बुमराह, जिनके वर्कलोड पर टीम में उनकी अहमियत को देखते हुए करीब से नज़र रखी जा रही है, 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से किसी वनडे में नहीं खेले हैं।

हालांकि पांड्या बड़ौदा के लिए कुछ विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं, बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट जरूर खेलने के फरमान के चलते। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच खेले हैं। बड़ौदा के विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी तीन लीग मैच 3,6 और 8 जनवरी को होंगे और पांड्या इसमें खेल सकते हैं।

इसके अलावा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी चोट के बाद श्रेयस अय्यर भी मैदान पर वापसी कर सकते हैं। खबरों के अनुसार वह 3 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए खेल सकते हैं। अय्यर, जिनकी चोट की सर्जरी हुई है और जो अभी BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में हैं। अपनी फिटनेस टेस्ट करने के लिए जयपुर में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेल सकते हैं, लेकिन इस समय यह साफ़ नहीं है कि वह वनडे खेलेंगे या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें