अजीत अगरकर ने टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को लेकर की ये भविष्यवाणी !

Updated: Thu, Sep 19 2019 12:08 IST
Jasprit Bumrah (IANS)

नई दिल्ली, 19 सितम्बर| भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह के पास टेस्ट प्रारूप में भारत में भी सफल होने की काबिलियत है। बुमराह ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं लेकिन यह सभी टेस्ट उन्होंने घर से बाहर खेले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बुमराह की पहली घरेलू सीरीज होगी।

 

अगरकर का मानना है कि बुमराह का घरेलू सत्र बेहद शानदार होगा।

अगरकर ने आईएएनएस से कहा, "अनुभव के साथ हर कोई देख सकता है कि वह किस तरह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़े हैं। मुझे उम्मीद है कि वह भारत में भी अच्छा करेंगे। ऐसा समय होता था जब भारत में स्पिनरों की तूती बोलती थी। हालांकि, बुमराह के पास जो विशेष काबिलियत है, उसले देखकर मुझे नहीं लगता कि उनके लिए परिस्थिति कोई मायने रखती है। उनके पास भारत में भी सफल होने की काबिलियत है।"

बुमराह ने पिछले साल साउथ अफ्रीका में टेस्ट पदार्पण किया था। बुमराह ने 38 प्रथम श्रेणी मैच, 83 लिस्ट-ए मैच खेल हैं जिनमें उन्होंने क्रमश: 151 और 153 विकेट लिए हैं।

अगरकर ने कहा, "कई लोग भूल चुके हैं कि बुमराह ने भारत की राष्ट्रीय टीम में खेलने से पहले काफी प्रथण श्रेणी क्रिकेट खेली है। उन्होंने इन स्थितियों में एसजी गेंद से गेंदबाजी की है। वह जानते हैं कि क्या करना है।"

उन्होंने कहा, "अगर आने वाली सीरीज में वह शानदार प्रदर्शन करते हैं तो मैं हैरान नहीं होऊंगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें