VIDEO: 4,4,4- जस्सी भाई ने बैट से बिखेरा जलवा, बोलैंड को मारे लगातार चौके
Jasprit Bumrah 3 Fours in Scott Boland Over Sydney Test: भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से पहली पारी में अभी भी 176 रन पीछे है। दिन के अंत पर सैम कोनस्टस 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा, जो दिन की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। हालांकि, गेंद से ये विकेट चटकाने से पहले बुमराह ने बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया और 17 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए। इस दौरान बुमराह ने स्कॉट बोलैंड के एक ओवर में तीन चौके भी बटोरे।
ये तीन चौके भारतीय पारी के 68वें ओवर में देखने को मिले जहां उन्होंने आखिरी तीन गेंदों में तीन चौके लगाए। हालांकि, आखिरी चौका बाई का था लेकिन टीम के खाते में 12 रन ही आए। बुमराह ने एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज की तरह बोलैंड की चौथी और पांचवीं गेंद पर गेंदबाज़ के ऊपर से सीधे चौके लगा दिए और इसके बाद बोलैंड ने ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी लाइन और लेंथ खो दी जिसके चलते चार बाई के रन भी टीम इंडिया के खाते में जुड़ गए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, बल्लेबाजी के बाद बुमराह ने गेंद से भी कमाल दिखाया और उस्मान ख्वाजा को आउट किया। हालांकि, इससे पहले दिन के आखिरी ओवर में बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोन्स्टस के बीच काफी बहस भी देखने को मिली। इसके पीछे की एक वजह ये भी थी कि कोन्स्टस ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की पहली ही गेंद पर बुमराह को चौका मार दिया जिससे ये पता चल गया कि इन दोनों के बीच मजेदार कॉन्टेस्ट दिखने वाला है। इसके बाद दिन के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जब बुमराह की गेंद पर उस्मान ख्वाजा स्लिप में आउट हुए तो बुमराह ने ऐसा जश्न मनाया जो शायद आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा।