VIDEO: बुमराह और इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच बढ़ी तकरार, अंपायर को करना पड़ा बीच बचाव

Updated: Mon, Aug 16 2021 16:50 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट आखिरी दिन रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। हालांकि, इस टेस्ट में बल्ले और गेंद के अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है।

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन पर बाउंसर्स की बौछार कर दी थी और उस दौरान भी दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं-मैं होती दिखी थी और अब इस टेस्ट के पांचवें दिन जब बुमराह बल्लेबाज़ी करने के लिए आए तो इंग्लिश टीम ने पहली गेंद से ही उन पर बाउंसर्स लगाने शुरू कर दिए।

हालांकि, इस दौरान इंग्लिश खिलाड़ी बुमराह के साथ उलझते हुए भी नजर आए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जॉस बटलर और बाकी खिलाड़ी बुमराह से उलझते हुए नजर आ रहे हैं।

जब बुमराह पर बाउंसर्स की बौछार की जा रही थी तो बुमराह ने डरने की बजाय हिम्मत के साथ इंग्लिश गेंदबाज़ों का सामना किया और पूरी भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम से जोश से भरी हुई नजर आई। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत की लीड 200 रन के पार हो चुकी है और अब यहां से टीम इंडिया भी मैच जीतने की कोशिश कर सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें