टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, Asia Cup 2025 में वापसी के लिए तैयार है ये स्टार खिलाड़ी

Updated: Sat, Aug 16 2025 23:08 IST
Image Source: AFP

Asia Cup 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुबई में होने वाले एशिया कप में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बुमराह ने कुछ दिन पहले सिलेक्टर्स से बात की थी और उन्हें खेलने के लिए अपनी तत्परता के बारे में बताया।

पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सिलेक्शन कमेटी आगामी एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनने के लिए 19 अगस्त को मुंबई में बैठक करेगी। बता दें कि एशिया कप यूएई में टी-20 फॉर्मेट में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़े सूत्र ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में कहा, “बुमराह ने सिलेक्टर्स को सूचित कर दिया है कि वह एशिया कप में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिलेक्शन कमेटी अगले हफ्ते बैठक करेगी और इस पर चर्चा करेगी।"

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले  बुमराह को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया था, वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते। बुमराह ने सीरीज में हेडिंग्ले, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में हुए टेस्ट मैच खेले थे। सीरीज में उन्होंने 119.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट हासिल किए थे। 

एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है, बुमराह को लंबे स्पैल नहीं करने पड़ेंगे और टीम मैनेजमेंज अपने हिसाब से उनके लिए मैच चुन सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले अपने आखिरी टेस्ट और एशिया कप की शुरूआत तक 40 दिन का अंतर है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बुमराह आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल मैच 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच खेला था। उस मैच में बुमराह ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें