जसप्रीत बुमराह,इशांत शर्मा,मोहम्मद शमी की तिकड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया धमाल,आंकड़े देखकर हो जाएंगे खुश
3 सितंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 120 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हो गई। सीरीज में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टेस्ट मैच तभी जीता जाता है जब गेंदबाज 20 विकेट हासिल कर लेते हैं।
जसप्रीत बुमराह,इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी ने इस सीरीज ने इस सीरीज में भारत की एकतरफा जीत मे सबसे महत्वपूर्ण रोल निभाया। तीनों ने मिलकर इस सीरीज में वेस्टइंडीज के 40 विकेट में से 33 विकेट हासिल किए। जिसमें से बुमराह ने 13 विकेट, इशांत ने 11 विकेट और शमी ने 9 विकेट अपने खाते में डाले।
साल 2018 से टीम इंडिया के इन तीनों गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसे ही कहर बरपाया है। तब से अब तक इन तीनों गेंदबाजों ने टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 2018 की शुरुआत से बुमराह ने 62 विकेट, शमी ने 58 विकेट और इशांत ने 52 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस समय के दौरान ही दूसरी किसी टीम के दो से ज्यादा तेज गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं। टीम को टॉप पर बनाए रखने के लिए इन तीनों ने गेंद से अहम योगदान दिया है।