जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, कपिल देव-जसप्रीत बुमराह की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

Updated: Fri, Sep 13 2024 13:36 IST
Image Source: AFP

India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम का पहला मुकाबला खेले जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच सुबह 9.30 बजे से होगा।  इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट

बुमराह अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज और कुल दसवें गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए195 मैच की 226 पारियों में 397 विकेट लिए हैं। 

भारत के लिए 400 इंटरनेशनल विकेट के आंकड़े को छूने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव, जहीर खान, रविंद्र जडेजा, जवागल श्रीनाथ, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा का नाम शुमार है। 

वीनू मांकड़ को पछाड़ने के करीब

बुमराह 4 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीनू मांकड़ को पछाड़कर 14वें नंबर पर आ जाएंगे। बुमराह ने अभी तक 36 टेस्ट की 69 पारियों में 159 विकेट लिए हैं, वहीं मांकड़ के नाम 44 टेस्ट की 70 पारियों में 162 विकेट दर्ज हैं। 

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मिली जीत के बाद बुमराह का यह पहला मैच है। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में आराम दिया गया। 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें