IND vs SA 1st Test: Jasprit Bumrah खास रिकॉर्ड बनाने से 4 विकेट दूर,छोड़ देंगे मोहम्मद शमी को पीछे

Updated: Wed, Nov 12 2025 09:08 IST
Image Source: AFP

India vs South Africa 1st test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास शुक्रवार (14 नवंबर) से साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। 

बुमराह ने अभी तक खेले गए 50 टेस्ट मैच की 95 पारियों में 226 विकेट लिए हैं। अगर वह 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

इस लिस्ट में उनके पास मोहम्मद शमी को पछाड़ने का मौका होगा,  जिनके नाम 64 टेस्ट मैच की 122 पारियों में 229 विकेट दर्ज हैं और वह इस सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं। 

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 8 टेस्ट की 15 पारियों में 38 विकेट लिए हैं,जिसमें उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट  लिए हैं। 

बुमराह हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्हें तीन मैच में गेंदबाजी  करने का मौका मिला,जिसमें उन्होंने 3 विकेट हासिल किए। 

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीमें

भारत टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप। 

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेन (विकेटकीपर)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें