जसप्रीत बुमराह की वापसी तय! लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट्स में 45 मिनट की धमाकेदार गेंदबाज़ी, प्रसिद्ध कृष्णा की होगी छुट्टी
भारतीय टीम के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह नेट्स में पूरे जोश के साथ गेंदबाज़ी करते नज़र आए। माना जा रहा है कि वे तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं, जिससे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। दूसरी ओर, प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर किए गए जसप्रीत बुमराह मंगलवार, 8 जुलाई को नेट्स में पूरी रफ्तार से गेंदबाज़ी करते नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह ने करीब 45 मिनट तक अभ्यास किया, जिसमें वो पूरी तरह फिट और तैयार दिखे।
पहले टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले बुमराह की वापसी से भारतीय गेंदबाज़ी अटैक और भी मजबूत होगा। उम्मीद की जा रही है कि वह मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के साथ तीसरे टेस्ट में गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है, जिन्होंने दूसरे टेस्ट में 8 ओवर में ही 61 रन लुटा दिए थे।
बुमराह ने लॉर्ड्स में इससे पहले 2021 के टेस्ट में खेला था, जहां उन्होंने 3 विकेट लिए थे। लेकिन उस मैच में वो अपनी 34 रनों की अहम पारी के लिए भी चर्चा में रहे थे। तीसरा टेस्ट बेहद अहम है क्योंकि सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है और भारत को इस वक्त बुमराह की सबसे ज्यादा जरूरत है।
आपको बता दें टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में बुमराह के अलावा जिन खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया, उनमें शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज शामिल हैं। सिराज ने पहले दो मैचों में सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने सिराज के वर्कलोड मैनेजमेंट की बात भी कही है। उन्होंने कहा, "सिर्फ बुमराह नहीं, हर गेंदबाज़ की फिटनेस और जरूरत अलग होती है। ऐसे में सिराज के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी ध्यान दिया जा रहा है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
अब सबकी नजरें 10 जुलाई को लॉर्ड्स में होने वाले मुकाबले पर होंगी, जहां बुमराह की वापसी भारत की जीत की राह आसान कर सकती है।