जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

Updated: Wed, May 18 2022 09:42 IST
Image Source: BCCI

मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मंगलवार (17 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए। बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज है, जिसने टी-20 में 250 विकेट चटकाए।

हैदराबाद की पारी के 20वें ओवर में वॉशिंग्टन सुंदर को बोल्ड कर बुमराहल ने अपने 250 विकेट पूरे किए। उन्होंने 206 मुकाबलों में यह कारनामा किया है। बुमराब दुनिया के 31वें गेंदबाज हैं जो 250 विकेट के आंकड़े तक पहुंचे हैं। इसमें से बुमराह ने 67 विकेट के लिए भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए हैं, इसके अलावा बाकी विकेट गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में हासिल किए हैं। 

इस आईपीएल सीजन बुमराह का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 13 मैच में उनके खाते में सिर्फ 12 विकेट हैं, जिसमें 10 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 2015 के बाद से यह टूर्नामेंट में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है।  

बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह के बाद भुवनेश्वर कुमार हैं, जिनके नाम 223 विकेट दर्ज हैं। 201 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर जयदेव उनादकट हैं। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मुकाबले की बात की जाए तो मुंबई को हैदराबाद के हाथों 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 7 विकेट गवांकर 190 रनों तक ही पहुंच सकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें