ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अन्य भारतीय गेंदबाजों के संघर्ष करने पर बोले बुमराह, कहा- एक टीम के रूप में हम....

Updated: Mon, Dec 16 2024 16:37 IST
Image Source: Google

स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अभी तक 18 विकेट ले चुके हैं। वहीं अन्य गेंदबाज संघर्ष कर रहे है। इस वजह से बुमराह को छोड़कर अन्य गेंदबाजों की आलोचना की जा रही है। 

अब बुमराह ने अपने साथी गेंदबाजों का समर्थन करते हुए कहा है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण बदलाव के दौर से गुजर रहा है और इसे पूरी तरह से निखरने में थोड़ा समय लगेगा। 

बुमराह ने कहा कि, "हम एक टीम के रूप में एक-दूसरे पर उंगली नहीं उठाते। आप उस मानसिकता में नहीं आना चाहते जहां आप एक-दूसरे पर उंगली उठा रहे हों, आपको यह करना चाहिए, आपको वह करना चाहिए। जाहिर है, एक टीम के रूप में हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, नए खिलाड़ी यहां आ रहे हैं। यह क्रिकेट खेलने के लिए सबसे आसान जगह नहीं है। 

तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, "यहां पर एक अलग माहौल है, इस विकेट पर एक अलग चुनौती है। इसे देखते हुए, जाहिर तौर पर एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में जैसा कि मैंने कहा कि हम बदलाव के दौर में हैं इसलिए दूसरों की मदद करना मेरा काम है। मैंने उनसे थोड़ा अधिक खेला है इसलिए मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन फिर भी हर कोई इसके माध्यम से सीखेगा, बेहतर होगा और अंततः अलग-अलग तरीके खोजेगा। यही वह जर्नी है जिससे उन्हें गुजरना होगा।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 445 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट बुमराह ने हासिल किये। सिराज ने दो विकेट चटकाए। एक-एक विकेट नितीश रेड्डी और आकाश दीप को मिला। वहीं भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 51 रन बना लिए है। बारिश भारतीय पारी में कई बार आयी और अंत में स्टंप्स की घोषणा जल्दी करनी पड़ी। भारत ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 394 रन पीछे है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें