जसप्रीत बुमराह ने अपने बर्थडे पर रच डाला इतिहास, 92 साल में ऐसा करने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बने
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspirt Bumrah) ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को एडिलेड ओवल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अपना पहला शिकार बनाया। पारी के 11वें ओवर की गेंद पर बुमराह ने उन्हें स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
ख्वाजा इस साल टेस्ट क्रिकेट में उनका 50वां शिकार बने हैं और उन्होंने 11वें मैच में यह कारनामा किया। वह भारत के लिए 92 साल के टेस्ट इतिहास में तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने बर्थडे के दिन इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इससे पहले कपिल देव और जहीर खान ने यह मुकाम हासिल किया था।
कपिल ने टेस्ट में साल 1983 में 75 विकेट और 1979 में 74 विकेट लिए थे। वहीं जहीर खान ने साल 2002 में 51 विकेट लिए थे।
बता दें कि बुमराह ने पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और 72 रन देकर उन्होंने 8 विकेट हासिल किए थे। यह ऑस्ट्रेलिया में किसी तेज गेंदबाज कप्तान द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन था।
गौरतलब है कि इस डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें नितिश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, इसके अलावा केएल राहुल ने 37 रन और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं पैट कमिंस औऱ स्कॉट बोलैंड के खाते में भी 2-2 विकेट आए।