IND vs IRE: 11 महीने बाद लौट रहे जसप्रीत बुमराह पहले T20I में बनाएंगे महारिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

Updated: Thu, Aug 17 2023 16:05 IST
Image Source: Google

आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार (18 अगस्त) को डबलिन में होने वाले तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक खास रिकॉर्ड बना लेंगे।  वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या और उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज में आराम दिया गया है। इसलिए आयरलैंड दौरे पर बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है, जो 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। 

बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक दस खिलाड़ी इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुहके हैं, जिसमें से 9 बल्लेबाज थे और पांड्या अकेले ऑलराउंडर।

टी-20 इंटरनेशनल में वीरेंद्र सहवाग भारत के पहले कप्तान थे। इसके बाद 2007 टी-20 वर्ल्ड कप से 2016 तक एमएस धोनी ने टीम की अगुआई की। इसके अलावा सुरेश रैना,अंजिक्य रहाणे ने कुछ मैच में कप्तानी की। इसके बाद विराट कोहली नियमित कप्तान बने और उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम की कमान संभाली। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भी टीम की कप्तानी की। 

बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के 11वें कप्तान बनेंगे। उन्होंने अब तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम का नेतृत्व नहीं किया है। 2022 में कपिल देव के बाद बुमराह दूसरे तेज गेंदबाज बने थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।  

आयरलैंड के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ टीम के उप-कप्तान हैं। वह एशियन गेम्स में भारतीय टीम के कप्तान चुने गए हैं।     

आयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Cricket History

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें