जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास

Updated: Fri, Jan 26 2018 09:15 IST

26 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के चौथे तेज गेंदबाज बन गए हैं। यह उनके करियर का तीसरा ही टेस्ट मैच है। 

बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 54 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने हाशिम अमला,फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, लुंगीसानी नगीदी और एंडिले फेहुलक्वायो को अपना शिकार बनाया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

बुमराह से पहले टीम इंडिया के तीन गेंदबाजों ने ही साउथ अफ्रीका में एक टेस्ट मैच में पांच विकेट हासिल किए हैं। जिसमें जवागल श्रीनाथ (3), वेंकटेश प्रसाद (2) औऱ एस श्रीसंत (2) का नाम शामिल हैं। 

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उसने भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 187 रनों के आधार पर सात रनों की बढ़त ले ली है। 

भारत के लिए बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने तीन और मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें