जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने बताया, कैसा लगा जब पति ने स्टुअर्ट ब्रॉड को कूटा 35 रन

Updated: Sun, Jul 03 2022 15:04 IST
jasprit bumrah wife Sanjana Ganesan

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। इस पारी के दौरान गौर करने वाली बात ये थी कि इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जसप्रीत बुमराह के सामने 84वें ओवर में 35 रन लुटवाए (नो बॉल और वाइड गेंद मिलाकर)। जसप्रीत बुमराह की इस विस्फोटक पारी पर उनकी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) का रिएक्शन आया है।

टीवी प्रजेंटर की भूमिका निभा रही हैं संजना: संजना गणेशन फिलहाल इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे इस मैच में टीवी प्रजेंटर की भूमिका निभा रही हैं। इस दौरान तीसरे दिन के खेल से पहले संजना से उस 35 रन के ओवर के बारे में सवाल पूछा गया जिसका जवाब देते हुए संजना ने कहा कि पहले तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ये ओवर इतना लंबा कैसे चल गया।

खुशी से झूम गए थे सब लोग: संजना ने कहा, 'राहत की सांस ले रही थी कि बाउंड्री की बौछार शुरू हो गई। हम हर एक बाउंड्री का मजा ले रहे थे मीडिया बॉक्स से। वो चलता ही गया चलता ही गया और एक वक्त के बाद हमें एहसास हुआ कि 35 रन बन गए हैं स्टुअर्ट ब्रॉड का ओवर खत्म हो चुका है। 5 मिनट बाद पता चला कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। हम सब खुशी से झूम गए थे।

आशीष नेहरा हुए बुमराह के फैन: इस दौरान आशीष नेहरा संजना से कहते हैं आपके घर में जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की तमाम फोटो लगी होंगी लेकिन, ये पुल मारते हुए अब उनकी इस फोटो को आप अपने लिविंगरूम में जरूर लगवाना। इस सवाल पर सब हंस पड़ते हैं और संजना भी दिलचस्प जवाब देते हैं।

यह भी पढ़ें: 'मौत आए लेकिन इंडियन टीम के सामने बॉलिंग ना आए', स्टुअर्ट ब्रॉड का जमकर उड़ रहा है मजाक

जसप्रीत द ऑलराउंडर पर बोलीं संजना: जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने कहा , 'अब लगता है कि उनके पुलशॉट्स की फोटो को तैयार करके उनका पोस्टर बनाकर घर पर अब हमें लगाने होंगे। बहुत जल्दी जसप्रीत द बॉलर से जसप्रीत द ऑलराउंडर बने हैं वो।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें