'तुम रनअप में नहीं भागते...', जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बताई शादी से पहले की दिलचस्प बात; VIDEO

Updated: Thu, Jun 26 2025 17:57 IST
Image Source: YouTube[Who’s The Boss]

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन हाल ही में हरभजन सिंह के शो में पहुंचे, जहां दोनों की दिलचस्प बातचीत ने खूब ध्यान खींचा। शो के दौरान संजना ने बुमराह से जुड़ा एक पुराना किस्सा सुनाया, जिसमें उन्होंने शादी से पहले की उनकी एक मजेदार बात का खुलासा किया। शो का प्रोमो सामने आते ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

भारतीय टीम के अनुभवी पेसर जसप्रीत बुमराह इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में टीम के सबसे बड़े हथियार बने हुए हैं। लीड्स टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए, लेकिन उनकी ये शानदार गेंदबाज़ी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी। भारत को मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

बुमराह हाल ही में अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो ‘Who’s The Boss’ में नज़र आए। यूट्यूब में शेयर किए गए शो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि संजना ने एक पुरानी मज़ेदार घटना शेयर करते हुए बुमराह को बड़े ही प्यारे अंदाज़ में ट्रोल कर रहीं हैं। संजना बता रहीं हैं कि शादी से पहले बुमराह ने एक बार मजाक में कहा था कि "चलो भाग चलते हैं।" इस पर संजना ने झट से जवाब दिया,  "तुम रनअप में भी नहीं भागते हो, मेरे साथ क्या भागोगे?" इस बात पर हरभजन, गीता और बुमराह सभी ठहाके मारकर हंस पड़ते हैं।  VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: LIVE Cricket Score

बुमराह और संजना की शादी मार्च 2021 में हुई थी और तब से दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद की जाती है। मैदान पर बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 9 टेस्ट में 42 विकेट चटकाए हैं और वह इंग्लैंड में भारत की ओर से टेस्ट में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज़ बन चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ इशांत शर्मा (48 विकेट) और कपिल देव (43 विकेट) हैं। बुमराह को लेकर अब ये सवाल बना हुआ है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे सभी टेस्ट खेलेंगे या नहीं। खुद कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने पहले साफ कर दिया था कि बुमराह केवल तीन टेस्ट खेलेंगे, लेकिन कौन से दो टेस्ट वह छोड़ेंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें