'शमी साहब, उन कट्टर मुर्खों की परवाह मत कीजिए', मोहम्मद शमी को मिला जावेद अख्तर का साथ

Updated: Sat, Mar 08 2025 16:39 IST
'शमी साहब, उन कट्टर मुर्खों की परवाह मत कीजिए', मोहम्मद शमी को मिला जावेद अख्तर का साथ
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम को कल यानि 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलना है लेकिन इस महामुकाबले से पहले ही भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक नए विवाद में घिर चुके हैं। रमजान का महीना शुरू हो चुका है और इस दौरान रोजा न रखने के लिए शमी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते समय उन्हें एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखे जाने के बाद इस विवाद की शुरुआत हुई और अब ये विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। एकतरफ कुछ लोग शमी को सोशल मीडिया पर बुरा-भला कह रहे हैं तो दूसरी तरफ दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर जैसे लोग क्रिकेटर मोहम्मद शमी के समर्थन में उतर आए हैं और उनका बचाव कर रहे हैं।

अख्तर ने शमी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और उनसे इन 'कट्टरपंथी मूर्खों' पर ध्यान न देने को कहा। ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए, दिग्गज गीतकार ने एक्स पर लिखा, "शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह न करें, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई समस्या है। ये उनका कोई काम नहीं है। आप महान भारतीय टीम में से एक हैं, जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है। आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।"

शमी, जिन्हें दुबई में मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था, को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रमजान के दौरान रोजा न रखने के लिए "अपराधी" कहा था। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, "रोजा न रखकर उन्होंने अपराध किया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में वो अपराधी हैं। उन्हें भगवान को जवाब देना होगा।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर शमी की चैपियंस ट्रॉफी में परफॉर्मेंस की बात करें तो दुबई में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत में शमी ने अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे। ऐसे में अब उनसे फाइनल में भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें