VIDEO: जेडन सील्स ने डाली तूफानी बॉल, बाबर आज़म को कर दिया क्लीन बोल्ड

Updated: Mon, Aug 11 2025 10:47 IST
Image Source: Google

Babar Azam gets out on duck against west indies in 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने रविवार (10 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस मैच में पाकिस्तान की हार का कारण उनकी बल्लेबाजी रही और खासकर उनके स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम तो इस मैच में खाता भी ना खोल पाए। 

बाबर आज़म का बल्ले से मुश्किल दौर रविवार, 10 अगस्त को भी जारी रहा और वो दूसरे वनडे में सिर्फ तीन गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए। नौवें ओवर में जेडन सील्स ने एक ज़बरदस्त गेंद डालते हुए बाबर आजम को चारों खाने चित्त कर दिया। ये सील्स द्वारा डाली गई एक फुल-बॉल थी जो पिच होने के बाद देर से स्विंग हुई और बाबर के बैट को मिस करते हुए स्टंप्स से टकरा गई।

आउट होने के बाद बाबर को यकीन ही नहीं हुआ कि वो बोल्ड हो गए। ये डक बाबर का 31 वनडे मैचों में पहला शून्य था और उनको जीरो पर आउट होता देख फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो बारिश से बाधित इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 37 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जिसमें हसन नवाज ने 30 गेंदों में नाबाद 36 रन, हुसैन तलत ने 32 गेंदों में 31 रन, अब्दुल्ला शफीक ने 40 गेंदों में 26 रन और सईम अयूब ने 31 गेंदों में 23 रन बनाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

वेस्टइंडीज को जीत के लिए  35 ओवर में 181 रन का लक्ष्य मिला। कैरेबियाई टीम की शुरूआत खराब रही और 48 रन के कुल स्कोर तक ब्रेंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान शाई होप  ने शेरफेन रदरफोर्ट के साथ पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। होप ने 35 गेंदों में 32 रन और रदरफोर्ड ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच रहे रोस्टन चेज ने 47 गेंदों में नाबाद 49 रन और जस्टिन ग्रीव्स ने 31 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेली। जिसके चलते वेस्टइंडीज ने 33.2 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें