भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भी राहत कोष में की पैसे की मदद

Updated: Tue, Apr 07 2020 22:44 IST
Twitter

राजकोट, 7 अप्रैल | इस समय पूरा देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है और ऐसे में कई कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसमें नया नाम भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट का है जिन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री केयर्स फंड और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने का ऐलान किया है। 

उनादकट ने ट्वीटर पर लिखा, "मेरा परिवार और मैं प्रधानमंत्री केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दे रहे हैं। साथ ही स्थानीय जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामना मुहैया करा रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "आखिरी के कुछ दिन हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। जो लोग जरूरी चीजें तक नहीं ले पा रहे हैं उनके लिए मुझे दुख होता है। इस स्थिति में हम सभी को एक साथ रहना चाहिए, सकारात्मकता को बढ़ावा देना चाहिए और जो बन पड़े करना चाहिए।"

उनादकट के अलावा मंगलवार को ही चेतेश्वर पुजारा ने भी इस आपदा में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें