'इंडिया में लोग मुझे मार डालेंगे', लाइव कमेंट्री में रोड्रिग्स ने ऐसा क्यों कहा; देखें VIDEO

Updated: Wed, Aug 11 2021 07:00 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड वुमेंस लीग में 22वां मुकाबला लंदन स्पीरिट और मैनचेस्टर ओरिज़िनल्स की महिलाओं के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा के शानदार ऑलराउंड खेल की बदौलत लंदन स्पीरिट की टीम पांच विकेट से जीतने में सफल रही।

इस मैच में एकतरफ भारत की दीप्ति शर्मा मैदान में धमाका कर रही थी वहीं, दूसरी ओर भारत की ही स्टार बल्लेबाज़ जेमिमाह रोड्रिग्स अपने कमेंट्री डेब्यू पर धमाल मचा रही थी। हालांकि, अपने कमेंट्री डेब्यू के दौरान उन्होंने एक गलती कर दी और उस गलती को उन्होंने खुद कबूला भी।

दरअसल, लाइव मैच के दौरान जब जेमिमाह कमेंट्री कर रही थी तो उनके साथी ने उनसे पूछा कि आपका ऑलटाइम पसंदीदा विकेटकीपर बल्लेबाज़ कौन है ? इस सवाल के जवाब में रोड्रिग्स ने पहले ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट का नाम लिया लेकिन इसके बाद उन्होंने तुरंत माफी मांगते हुए एमएस धोनी का नाम भी ले लिया। 

इसके साथ ही जेमिमाह ने ये भी कहा कि एमएस धोनी की जगह किसी और का नाम लेने के चलते उन्हें भारत के लोग मार डालेंगे। सोशल मीडिया पर जेमिमाह का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें