WATCH: जेमिमा रोड्रिग्स ने पकड़ा करिश्माई कैच, महिला क्रिकेट में बहुत कम दिखेंगे ऐसे कैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 115 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में भारतीय टीम के लिए कई खिलाड़ी स्टार बनकर उभरे लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स ने बल्ले के साथ-साथ अपनी बेहतरीन फील्डिंग से भी फैंस का दिल जीत लिया।
359 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को चमत्कार की जरूरत थी, लेकिन कैरेबियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और हेली मैथ्यूज को दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला जिसके चलते मैथ्यूज के शानदार शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मैथ्यूज जिस तरह से आउट हुई वो देखने लायक था।
प्रतीक रावल द्वारा मिडिल स्टंप पर फेंकी गई गेंद पर मैथ्यूज ने लेग साइड पर बड़ा स्लॉग मारा और गेंद ने टॉप एज लिया, ऐसा लग रहा था कि गेंद फील्डर्स से पहले ही गिर जाएगी लेकिन डीप मिड विकेट से जेमिमा ने तेजी से गेंद की ओर छलांग लगाई और शानदार तरीके से डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपक लिया। उनके इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। यह संयुक्त रूप से भारतीय महिला टीम द्ववारा इस फॉर्मेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर है। हरलीन ने अपना पहला शतक जड़ते हुए 103 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 115 रन की पारी खेली। जिसके लिए देओल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा प्रतिका रावल ने 76 रन, स्मृति मंधाना ने 53 रन और जेमिमा रोड्रि्ग्स ने 52 रन की पारी खेली।