भारत की बेटी जेमिमा रोड्रिग्स पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हुईं इमोशनल

Updated: Mon, Feb 13 2023 09:01 IST
Jemimah Rodrigues

India vs Pakistan: केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया को मिली इस जीत में जेमिमा रोड्रिग्स के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता जिन्होंने हार के जबड़े से जीत छीनकर पाकिस्तानी टीम को ढेर किया। जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब लेते वक्त जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा, 'मैं नहीं जानती कि मैं क्या कहूं। मैं साझेदारी बनाना जानती थी, इसे गहराई तक ले जाना हमारा लक्ष्य था। ऋचा और मैंने बांग्लादेश के खिलाफ साझेदारी की है और हम आज ऐसा कर सकते हैं यही विश्वास था। यह पारी मेरे लिए वास्तव में खास है, मैं कुछ समय से रन नहीं बना रही थी लेकिन मैं प्रोसेस पर कायम हूं। भगवान की आभारी हूं। वह बाकी का ख्याल रखता है।'

जेमिमा रोड्रिग्स ने आगे इमोशनल होकर कहा, 'मैं इसे अपने माता-पिता को समर्पित करना चाहती हूं, वे यहां स्टेडियम में हैं। ये पारी मेरे माता-पिता के लिए हैं। हमें सिर्फ 10 रन प्रति ओवर की जरूरत थी, हम ओवर ओवर जा रहे थे और हम जानते थे कि वे एक ढीली गेंद फेंकेंगे जिसका हम फायदा उठा लेंगे। हमें पता था कि अगर हम अंत तक डटे रहे तो जीत जाएंगे। हम बहुत खुश हैं कि हमने इसे जीत लिया है,अब हमें सरल चीजों को सही ढंग से और लगातार करने की जरूरत है।'

यह भी पढ़ें: 'लिपट कर रोए अपनी बेटियों से वो, जो कहते थे विरासत के लिए बेटा जरूरी है'

जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा ऋचा घोष ने 20 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। दोनों के बीच हुई नाबाद 58 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिला दिलाने में अहम योगदान अदा किया। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाक टीम ने 4 विकेट पर 149 रन बनाए थे। भारत ने 150 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें