महिला टी-20 रैंकिंग में जेम्मिाह, रोड्रिग्वेज को फायदा, इस नंबर पर पहुंचे !

Updated: Fri, Nov 22 2019 17:08 IST
महिला टी-20 रैंकिंग में जेम्मिाह, रोड्रिग्वेज को फायदा, इस नंबर पर पहुंचे ! Images (twitter)

दुबई, 22 नवंबर | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्वेज और शेफाली वर्मा को आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। इन दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा पहुंचा है। रोड्रिग्वेज बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन स्थान आगे बढ़ते हुए चौथे स्थान पर आ गई हैं जबकि शेफाली ने 57 स्थानों की छलांग के साथ 30वें स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

रोड्रिग्वेज ने बुधवार को खेले गए आखिरी मैच में 50 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली थी। वहीं शेफाली ने सीरीज में सबसे ज्यादा 158 रन बनाए थे।

इन दोनों के अलावा वेदा कृष्णामूर्ति को भी फायदा हुआ है। आखिरी मैच में 77 रन बनाने वाली वेदा 61वें से 49वें पर पहुंच गई हैं।

गेंदबाजी रैकिंग की बात करें तो यहां भी भारत ने दमखम दिखाया है। शीर्ष-5 में भारत की तीन खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव पांचवें से दूसरे स्थान पर आ गई हैं। सीरीज में आठ विकेट लेने वाली दीप्ती शर्मा चौथे स्थान पर हैें तो वहीं पूनम यादव ने पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया है।

ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल आठ स्थान आगे बढ़ते हुए 21वें स्थान पर पहुंच गई हैं। तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने भी 11 स्थान की छलांग लगा 43वां स्थान हासिल कर लिया है। टीम रैंकिंग में भारत आठ अंक हासिल कर चौथे स्थान पर है जबकि विंडीज पांचवें पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें