डैरेन ब्रावो के साथ हादसा, हुए टेस्ट से बाहर, फिर इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज टीम में किया गया शामिल

Updated: Mon, Sep 02 2019 22:16 IST
Twitter

2 सितंबर। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह की बाउंसर हेलमेट पर खाने वाले डैरेन ब्रावो को मैच के चौथे दिन 17वें ओवर में मैदान छोड़कर जाना पड़ा है।

खबरों की मानें तो जो चोट पिछले शाम को लगी थी उसके कारण ही डैरेन ब्रावो को अचानक से बल्लेबाजी छोड़ बाहर जाना पड़ा है और खुद को रिटायर- हर्ट घोषित करने पड़ा है। आपको बता दें कि अब खबर ये है कि इस टेस्ट से डैरेन ब्रावो बाहर हो गए हैं।

ऐसे में डैरेन ब्रावो के रिप्लेसमेंट के तौर पर जरमाइन ब्लैकवुड को टीम में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जरमाइन ब्लैकवुड दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें मैच के दौरान टीम में शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ऐसे पहले खिलाड़ी थे जिन्हें इस तरह से टीम में बीच मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया है।

गौरतलब है कि आईसीसी ने एक नया नियम शुरू किया है जिसके मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है और आगे नहीं खेल पाने की स्थिती में है तो उसकी जगह मैच में दूसरा खिलाड़ी ले सकेगा।

ये खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज दूसरी पारी में अपने 4 विकेट खो चुकी है। अभी भी वेस्टइंडीज 360 रन भारत से पीछे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें