Vijay Hazare Trophy: झारखंड ने मध्य प्रदेश को 324 रनों से हराकर रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
कप्तान ईशान किशन (173) के तूफानी शतक औऱ वरुण एरॉन (6/37) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में मध्य प्रदेश को 324 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। यह लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में रनों के हिसाब से तीसरे सबसे बड़ी जीत है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड ने निर्धारित 50 ओवरों 9 विकेट के नुकसान पर 422 रनों की विशाल स्कोर बनाया। यह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले मध्य प्रदेश ने ही 2010 में रेलवे के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 412 रन बनाए थे।
कप्तान ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 19 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 173 रन बनाए। इसके अलावा विराट सिंह (68), सुमित कुमार (52) और अनुकूल रॉय (72) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम 18.4 ओवरों में सिर्फ 98 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वरुण एरॉन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 6 विकेट अपने खाते में डाले और किशन ने विकेटकीपिंग में कमाल दिखाते हुए 7 कैच लपके।
भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी लिस्ट ए मैच में एक टीम ने 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया हो और विरोधी टीम 100 से कम स्कोर पर सिमट गई हो। इससे पहले दुनियाभर के लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में दो बार ही ऐसा हुआ था।