रणजी ट्रॉफी में झारखंड की शानदार जीत, गोवा का मैच ड्रॉ पर खत्म

Updated: Sun, Dec 09 2018 17:45 IST
Twitter

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में जहां एक ओर झारखंड ने ओडिशा के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल की, वहीं दूसरी ओर गोवा और सर्विसेज के बीच मैच ड्रॉ रहा। जेएसीए इंटनेशनल स्टेडिमय में खेले गए कड़े मुकाबले में झारखंड ने ओडिशा को दो रनों से हराकर जीत हासिल की। देखें पूरा स्कोरकार्ड

ओडिशा ने टॉस जीतकर झारखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और बसंत मोहंती (5/44) तथा राजेश मोहंती (3/51) की शानदार गेंदबाजी से झारखंड की पारी 172 रनों पर समेट दी।

इसके बाद, ओडिशा ने अनुराग सारंगी (58) और सूर्यकांत प्रधान (54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 201 रनों का स्कोर खड़ा किया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

झारखंड ने दूसरी पारी में सौरभ तिवारी (132) के नाबाद शतक की मदद से 288 रनों का स्कोर खड़ा कर ओडिशा को 260 रनों का लक्ष्य दिया। 

अनुकूल रॉय (4/51) की शानदार गेंदबाजी से झारखंड ने ओडिशा को 257 रनों के स्कोर पर रोक कर दो रनों से जीत हासिल की। इस पारी में ओडिशा के लिए श्रुभांषु सेनापति (157) की नाबाद शतकीय पारी जाया गई।

झारखंड के लिए अनुकूल के अलावा, राहुल शुक्ला और वरुण एरॉन को दो-दो विकेट मिले। 

गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड पर गोवा और सर्विसेज के बीच का मैच ड्रॉ हो गया। सर्विसेज ने इस मैच में अपनी पहली पारी में रवि चौहान (75) के अर्धशतक की मदद से 184 रन बनाए। विजेश प्रभुदेसाई ने गोवा के लिए सबसे अधिक छह विकेट हासिल किए। 

इसके बाद, गोवा ने दर्शन मिसाल (101) के शतक से 259 रनों का स्कोर खड़ा किया। सर्विसेज के लिए दिवेश पथानिया ने गोवा के पांच बल्लेबाजों और सचिदानंद पांडे ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 

अपनी दूसरी पारी में सर्विसेज ने राहुल सिंह गहलोत (111) के शतक और कप्तान रजत पलिवल तथा नवनीत सिंह (67) के अर्धशतकों से 332 रनों का स्कोर बनाया।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

गोवा ने अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए और इसके साथ ही इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें