रणजी ट्रॉफी : गुजरात ने की सेमीफाइनल मैच में सधी शुरुआत
नागपुर, 2 जनवरी (CRICKETNMORE): प्रियांक पांचाल (नाबाद 144) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत गुजरात ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के पहले दिन रविवार को तीन विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक प्रियांक के साथ मनप्रीत जुनेजा 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। प्रियांक ने अब तक संयमपूर्वक खेलते हुए 252 गेंदों का सामना किया है और 21 चौके लगा चुके हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात का पहला विकेट समित गोहेल (18) के रूप में 62 के कुल योग पर गिरा। उन्हें विकास सिंह ने विराट सिंह के हाथों कैच करवाया।
इसके बाद विकास ने भार्गव मेराई (39) को भी ज्यादा देर मैदान पर टिकने नहीं दिया। भार्गव का कैच ईशान किशन ने लिया।
भार्गव के बाद पारी को आगे बढ़ाने आए कप्तान पार्थिव पटेल (62) ने प्रियांक के साथ तीसरे विकेट के लिए 139 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। पार्थिव 266 के कुल स्कोर पर कौशल सिंह की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। पार्थिव ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 115 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया।
झारखंड के लिए अब तक विकास ने दो और कौशल ने एक विकेट हासिल किया है।
गुजरात 1950-51 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था।