RECORD: झूलन गोस्वामी,शिखा पांडे के आगे इंग्लैंड ढेर, बना दिया ये स्पेशल रिकॉर्ड

Updated: Mon, Feb 25 2019 16:06 IST
Twitter

25 फरवरी,(CRICKETNMORE)। भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 63 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी (4/30)  और शिखा पांडे (4/18)  को चार-चार विकेट मिले। झूलन और शिखा की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

ऐसा पहली बार हुआ है जब महिला वनडे क्रिकेट में एक मैच भारत के तेज गेंदबाजों ने 8 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही पहली बार एक वनडे मैच में दो भारतीय तेज गेंदबाजों ने 4-4 विकेट हासिल किए हैं। 

सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 28 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें