BREAKING: ऑस्ट्रेलिया को झटका,तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन वर्ल्ड कप से हुए बाहर,इसे मिला मौका

Updated: Wed, May 08 2019 10:46 IST
© IANS

8 मई,(CRICKETNMORE)। 30 मई से खेले जानें वाले वर्ल्ड कप से पहले मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन कंधे की चोट के कारण इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (8 मई) को इसकी जानकारी दी। 
उनकी जगह अब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को टीम में मौका मिला है। 

झाय मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ शारजहा में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस से पहले उन्होंने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से वनडे सीरीज जिताने में अहम किरदार निभाया था। झाय ने 5 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के फिजियो डेविड बेकली ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से टीम के लिए और झाए के लिए बहुत निराशाजनक खबर है। हाल ही में नेट्स में झाए के गेंदबाजी करने के बाद साफ हुआ कि उनकी चोट में उस तेजी से सुधार नहीं हो रहा जिसकी जरूरत है। सिलेक्टर्स से बातचीत के बाद हमनें वर्ल्ड कप टीम से उनका नाम वापस लेने का फैसला किया है। 

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 25 मई और श्रीलंका के खिलाफ 27 मई को प्रैक्टिस मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया अपने वर्ल्ड कप के अभियान की शुरूआत 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें