न्यूजीलैंड के जिमी नीशम पर फिदा हुई यह खूबसूरत पाकिस्तानी अभिनेत्री, इस तरह से किया प्रपोज

Updated: Thu, Aug 29 2019 13:47 IST
twitter

29 अगस्त। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम को ट्विटर पर पाकिस्तान की एक खूबसूरत अभिनेत्री ने प्रपोज कर दिया है। पाकिस्तान की अभिनेत्री शहर शिनवारी ने ट्विट के जरिए अपने प्रपोजल को जिमी नीशाम के सामने रखी है। 

शहर शिनवारी ने एक तरफ जहां प्यार का इजहार किया तो साथ ही ये भी अपने ट्विट में जिमी नीशम से सवाल किया कि क्या वो मेरे बच्चे के पिता बनेंगे।

शहर शिनवारी के इस ट्विट पर जिमी नीशाम ने अपनी राय दी और साथ ही एक मजाकिया रिप्लाई किया।न्यूजीलैंड ऑलराउंडर जिमी ने रिप्लाई में लिखा कि आपने जो पूछा उसमें जो इमोजी डाला है वो देने की जरूरत नहीं थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें