VIDEO: अंपायर बनकर जिमी नीशम ने जीता दिल, kings xi punjab ने दिखा दिया है बाहर का रास्ता
2021 BlackClash Rugby vs Cricket: न्यूजीलैंड में क्रिकेट खिलाड़ियों और रग्बी की टीम के बीच 20 ओवर का एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। इस मैच में खिलाड़ियों से ज्यादा सुर्खिया न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जिमी नीशम ने बटोरीं। जिमी नीशम इस मैच में बतौर खिलाड़ी नहीं बल्की बतौर अंपयार नजर आए थे। नीशम अपने इस नए अवतार से फैंस का दिल जीत रहे हैं।
मालूम हो कि हाल ही में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने आईपीएल 2021 के लिए जिमी नीशम को रिलीज कर दिया है। अब वह पंजाब की टीम से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वहीं अगर इस प्रदर्शनी मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने 20 ओवरों मे 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे।
पीटर फुल्टन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 89 रन बनाए थे। 190 रन का पीछा करने उतरी रग्बी की टीम ने भी सधी हुई शुरुआत की और डेनियल विटोरी, जैकब ओरम जैसे खिलाड़ियों से सजी टीम को जीत के लिए नाकों चने चबवा दिए। यह मैच काफी रोमांचक रहा और अंतिम ओवर तक गया था।
हालांकि इस मैच को टीम रग्बी ने 3 रन से गंवा दिया। अंतिम गेंद पर जीत के लिए टीम रग्बी को 7 रनों की जरूरत थी लेकिन विटोरी की गेंद पर बल्लेबाज गेंद को ढंग से कनेक्ट करने में नाकाम रहे और गेंद सीमा रेखा पार न कर सकी। इस मैच के रोमांच ने सभी फैंस को काफी प्रभावित किया है।