IND vs IRE: तीसरे टी20 मुकाबले में खुल सकती है इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

Updated: Wed, Aug 23 2023 15:23 IST
Image Source: Google

IND vs IRE 3rd T20I: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी बुधवार (23 अगस्त) को मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीतकर आयरलैंड पर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है ऐसे में अब उनके पास अपनी बेंच स्ट्रैंथ चेक करने का पूरा मौका होगा। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिनकी किस्मत खुल सकती है और उन्हें कप्तान जसप्रीत बुमराह अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। 29 वर्षीय जितेश ने इंडियन प्रीमियर लीग में धमाल मचाकर भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। आईपीएल 2023 में भी इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 156.06 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए। वह भारतीय टीम के लिए फिनिशर का रोल निभा सकते हैं। उन्हें संजू सैमसन की जगह टीम में जगह मिल सकती है। 
 
शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed)

28 वर्षीय शाहबाज अहमद भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। शाहबाज भारतीय टीम के लिए 3 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें भारतीय टीम के लिए अपना टी20 डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। यह हरफनमौला खिलाड़ी तीसरे टी20 मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर की जगह ले सकता है। बता दें कि शाहबाज के पास बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करने की काबिलियत है।

आवेश खान (Avesh Khan)

Also Read: Cricket History

युवा गन गेंदबाज आवेश खान भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो लंबे समय से मौके का इंतजार कर रहे हैं। आवेश को अर्शदीप की जगह प्लेइंग इलेवन में जोड़ा जा सकता है। आवेश अब तक भारतीय टीम के लए 5 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इतना ही नहीं, आवेश के पास 47 आईपीएल मुकाबलों का अनुभव हैं जिसके दौरान उन्होंने 55 विकेट झटके हैं। आवेश अपनी रफ्तार से प्रभावित करने की काबिलियत रखते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें