Rising Stars Asia Cup के लिए जितेश शर्मा बने इंडिया ए के कप्तान,14 साल वैभव सूर्यवंशी टीम में

Updated: Tue, Nov 04 2025 11:05 IST
Image Source: X.com/Twitter

कतर में 14 नवंबर से 23 नवंबर तक होने वाले राइजिंग स्टार्स एशिया कप (Rising Stars Asia Cup) के लिए जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा मंगलवार (4 नवंबर) को घोषित की गई 15 सदस्ययी टीम में उप-कप्तान नमन धीर को सौंपी गई है। 

जितेश फिलहाल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके अलावा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य भी टीम है। नेहल वढेरा, धीर, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम के मिडिल ऑर्डर को बहुत ज़्यादा पावर और ज़बरदस्त ताकत देंगे। अभिषेक पोरेल टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।

गुरजपनीत सिंह, यश ठाकुर, वैशाक विजयकुमार, युद्धवीर सिंह चरक टीम में शामिल चार तेज़ गेंदबाज़ हैं, जबकि सुयश शर्मा और हर्ष दुबे स्पिन गेंदबाज़ी के विकल्प हैं।

इसके अलावा बीसीसीआई ने पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान भी किया है, जिसमें गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियन, समीर रिज़वी और शेख रशीद शामिल है। 

इंडिया टूर्नामेंट में ग्रुप बी का हिस्सा है और अन्य टीमें ओमान,यूएई और पाकिस्तान ए की टीम है। 

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए टीम

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उप-कप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप में ग्रुप स्टेज में इंडिया ए का शेड्यूल

इंडिया ए बनाम यूएई ए- 14 नवंबर

इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए- 16 नवंबर

Also Read: LIVE Cricket Score

इंडिया ए बनाम ओमान ए- 18 नवंबर
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें