फाफ डु प्लेसिस ने तूफानी शतक से सुपर किंग्स को दिलाई धमाकेदार जीत, 16 गेंदों में ठोक डाले 80 रन

Updated: Wed, Jan 25 2023 06:38 IST
फाफ डु प्लेसिस ने तूफानी शतक से सुपर किंग्स को दिलाई धमाकेदार जीत, 16 गेंदों में ठोक डाले 80 रन (Image Source: Google)

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के तूफानी शतक, गेराल्ड कोएट्ज़ी (Gerald Coetzee) और महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जोहानसबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) ने वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) को 8 विकेट से हरा दिया। सुपर जायंट्स के 178 रन के जवाब में सुपर किंग्स ने पांच गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। 

डु प्लेसिस ने जड़ा तूफानी शतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रीजा हेंड्रिक्स ने मिलकर 16.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 157 रन जोड़े औऱ टीम की जीत पक्की कर दी। हेंड्रिक्स ने 46 गेंदों में 45 रन बनाए। वहीं डु प्लेसिस ने 58 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें उन्होंने आठ चौके और आठ छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी के 80 रन 16 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। वह इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

सुपर जायंट्स के लिए रीस टॉप्ले और वियान मल्डर ने एक-एक विकेट लिया। 

गेराल्ड कोएट्ज़ी-महीश तीक्षणा का गेंदबाजी में कमाल

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे हेनरिक क्लासेन ने 48 गेंदों में सात चौकों की मदद से 65 रन बनाए। इसके अलावा काइल मेयर्स (28 रन), मैथ्यू ब्रीत्ज़के (28 रन) और जेसन होल्डर ने 12 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

सुपर किंग्स के लिए गेराल्ड कोएट्ज़ी और महीश तीक्षणा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें