PAK vs ENG : जो रूट ने बॉलिंग से बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सचिन 200 टेस्ट में भी नहीं कर पाए ये कारनामा

Updated: Mon, Dec 12 2022 12:27 IST
Image Source: Google

PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जो रूट बेशक बल्ले से धमाल ना मचा पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी बॉलिंग से इंग्लैंड के लिए एक स्पिनर की भूमिका निभाई और विकेट भी निकाले। इस दौरान अपनी बॉलिंग से ही उन्होंने दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो महान सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने के बाद भी नहीं बना पाए थे।

जी हां, जो रूट ने मुल्तान टेस्ट की चौथी पारी में फहीम अशरफ को आउट करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन और 50 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए। रूट ने ये अनोखी उपलब्धि 126वें टेस्ट में हासिल की। जो रूट ये कारनामा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी भी बन गए।

रूट से पहले टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन और 50 विकेट लेने का कारनाम सिर्फ जैक कैलिस और स्टीव वॉ ने ही किया था। ऐसे में अब वो इस अनोखे क्लब में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 126 टेस्ट मैचों में 10629 रन बनाए हैं। वहीं, बॉलिंग में फहीम अशरफ का विकेट चटकाने तक वो 50 विकेट ले चुके हैं। रूट इंग्लैंड के लिए कई मौकों पर एक बेशकीमती स्पिनर साबित हुए हैं और अगर वो ऐसा ही करते रहे तो अपना करियर खत्म करने से पहले वो कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आपको बता दें कि जो रूट से पहले ये कारनामा करने वाले जैक कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 292 विकेट भी चटकाए। जैक कैलिस के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का नाम आता है। वॉ ने टेस्ट फॉर्मैट में बल्ले से 10927 रन बनाए। वहीं, बॉलिंग में 92 विकेट भी चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें