जो रूट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 147 साल में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Dec 07 2024 11:20 IST
Image Source: AFP

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर रूट 106 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे।  इस पारी के साथ ही रूट ने वो कारनामा कर दिया जो इंग्लैंड के 147 साल के टेस्ट इतिहास में कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था। 

रूट टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 119 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। वहीं जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग के नाम 103-103 पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं। 

रूट ने इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने टेस्ट में 99 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। 

बता दें कि इससे पहले सीरीज की तीन पारियों मे रूट का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। इस मुकाबले की पहली पारी में रूट ने 3 रन बनाए थे औऱ क्राइस्टचर्च में हुए पहले टेस्ट में 0 और नाबाद 23 रन बनाए थे। 

इसके अलावा टेस्ट में विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में जैक कैलिस (46) को पछाड़कर छठे नबंर पर आए गए हैं। इंग्लैंड के बाहर इस फॉर्मेट में उनका यह 47वां पचास प्लस स्कोर है। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, यूनिस खान, अजहर और मिस्बाह उल हक उनसे आगे हैं। 

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं। पहली पारी में 155 रन क बढ़त को मिलाकर इंग्लैंड की कुल बढ़त 533 रन की हो गई है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी मे 280 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड 125 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें